खिरकिया। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर सृष्टि निर्माता भगवान ऋषभदेव की जयंती बुधवार को दिगंबर जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दिगम्बर जैन महिला मण्डल ने अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन शाला में दीन हीन, बेसहारा तथा भिक्षुकों को भोजन कराया। इससे पहले सुबह श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई।मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा, सामूहिक पूजन हुआ। शांतिधारा करने का सौभाग्य राहुल जैन तथा अंकित जैन को प्राप्त हुआ। शाम को 48 दीपों के साथ भगवान ऋषभदेव की स्तुति में आचार्य श्री मानतुंगाचार्य जी द्वारा रचित भक्ताम्बर स्त्रोत का पाठ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।