खिरकिया। खिरकिया अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में विदाई समारोह का आयोजन कर व्यवहार न्यायाधीश कला भम्मरकर को विदाई दी गई। इस दौरान न्यायाधीश कला भम्मरकर संबोधित करते हुये कहा की न्यायालय की प्रकिया के तहत पिडितो को न्याय दिलाने में अधिक्ताओ की बडी भूमिका रही है। कई बार दोनो के बीच तीखी बहश होती हे, लेकिन यह सब न्याय प्रकिया का हिस्सा होता है। विदाई समारोह में अधिवक्ता संघ ने न्यायाधीश कला भम्मरकर को स्मृति चिंन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीडी पाटीदार, सचिव दीपक सोनी संजय पाराशर सपना भैसारे अमृत कौर गौरीशंकर राय सुरेश कुशवाह लवकेश खंडेल परिक्षित तिवारी भूपेन्द्र वर्मा जितेन्द्र राजपूत कार्तिक राय कमलेश सेजकर संतोष राय राजेन्द्र मीणा सचिदानंद जैसानी शेखर राजपूत रजनीकांत शर्मा रामचंद्र अटूटे मनीष तिवारी प्रवीण शर्मा सहित न्यायालीन स्टाॅफ मौजूद था। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक सोनी द्वारा किया गया।