खिरकिया । मां नर्मदा के परम भक्त दादा गुरु का नगर खिरकिया नर्मदा जिनिंग में आगमन 1 अप्रेल शाम 4 बजे होगा। इससे पहले दादा गुरु ग्राम बारंगा से चलकर ग्राम कुड़ावा होते हुए खिड़कियां पधारेंगे उनके आगमन की खुशी में नगर के युवा, समाजसेवी, नर्मदा भक्त महिला और पुरुषों ने दादा गुरु की अगवानी ढोल नगाड़ा और पुष्प वर्षा करके करेंगे । बड़ी संख्या में परिक्रमा वासी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। दादा गुरु महाराज की यात्रा सदी की सबसे कठोर निराहार महाव्रत साधना 1100 दिनों से अखंड जारी है। महायोगी अवधूत दादा गुरु रात्रि विश्राम नर्मदा जिनिंग में करेंगे। रात्रि शाम 7 बजे से सुप्रसिद्ध कव्वाल रोशन आजाद द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
बता दें कि मां नर्मदा धर्म, धरा धेनु, प्रकृति, पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह से समर्पित देश और दुनिया में पहली अखंड निराहार मां नर्मदा सेवा परिक्रमा दादा गुरु द्वारा निरंतर विगत 28 माह से की जा रही है। उन्होंने नर्मदा तटों के संरक्षण पर्यावरण को बढ़ावा देने तथा मां नर्मदा की धारा को अविरल बनाए रखने के लिए नगर वासियों को प्रेरित करते हुए इस दिशा में आगे बढ़कर काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया था।
माँ नर्मदा के भक्त करेंगे जोरदार स्वागत
01 अप्रेल सोमवार को शाम 4 बजे दादा गुरु का काफिला मां नर्मदा के उद्गम स्थल से पैदल यात्रा करते हुए खिड़कियां नगर पहुंचेगा जहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों और युवाओ उनका आत्मीय स्वागत करेंगे ।