Sat. Jan 18th, 2025

एसपी अभिनव चौकसे की तत्परता से बची बैलों की जान, एसआई संतोष श्रीवास्तव ने अपने दलबल के साथ बैल से भरी पिकअप को घेरा बंदी कर पकडा

हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चोकसे की विशेष तत्परता से 6 बैलों की तस्करी रोकी और उनको कसाई खाने में कटने से बचा लिया। गुप्तेश्वर गौशाला से महेश राजपूत ने बताया कि शिवपुर सरपंच द्वारा फर्जी पर्ची के माध्यम से फर्जी बेचवाल और फर्जी खरीददार बना कर अवैध तस्करी को बड़ावा दिया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे को अवगत कराया एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर छीपाबड थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को तत्काल सूचना दी। थाना छीपाबड़ से एसआई संतोष श्रीवास्तव अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चारुवा बस स्टैंड पर घेराबंदी कर पिकअप को रोका पिकअप में 6 बेल पाय गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा संतोष पूर्ण जवाब नहीं दिया गया। एसआई संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपीगणों के विरुद्ध 11 (1) घ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 469 गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया पिकअप पर राससात की कार्यवाही की जायगी। इस दौरान गौ सेवक मुकेश राजपूत देवेंद्र सोनी सोनू कोठारी ,भगवान सोनी,रंगलाल यादव, लड्डू मीणा का योगदान रहा। थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया की सभी बैलों को सुरक्षित चारुवा गौशाला भिजवाया गया। सभी गौरक्षों ने एसपी अभिनव चौकसे थाना प्रभारी मुकेश गौड़ एसआई संतोष श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *