हरदा। नए वर्ष के एक दिन पूर्व हरदा जिले मे बड़ा हादसा हो गया। छीपाबड़ थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुरा के पास बाइक और पिक अप वाहन की आमने सामने भिड़ंत मे चारो लोगो की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के छीपाबड से मोरगढी की ओर मिर्च से भरी पिकअप वाहन क्रमांक MP47ZD7754 जा रहा था तभी ग्राम चारुवा और सोनपुरा के बिच सामने से आ रही बाइक क्रमांक MP47MH8605 को पिकअप वाहन चालक ने लापरवाही पूरवक टक्कर मार दी। जिसमे दो लोगो की घटनास्थल पर और दो लोगो की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। चारो मृतक हरदा जिले के निवासी है। फिलहाल चारो के शव को खिरकिया अस्पताल मे रखवा दिया गया है अगले दिन पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया, वही पिकअप वाहन को जप्त कर थाने मे खड़ा किया गया है।
मृतको मे अमन पिता रामेश्वर प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मझली, रामवतार पिता शिवनारायण प्रजापति उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम मझली, सुखराम पिता फत्तू कोरकू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामुनिया एवं एक अमन का साला है जिसका नाम अज्ञात है।