खिरकिया। अमन मेडिकल के संचालक एवं पार्षद पति रविन्द्र दुआ दिनांक 21/12/2024 दिन शनिवार को सुंदरकांड पाठ आयोजन स्थानीय वार्ड क्र 11 छीपाबड टीव्हीएस शोरूम के साइड में समय सायं 7ः30 बजे से किया जाएगा। रविन्द्र दुआ ने भक्तगणो ने अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की।