हरदा। पति ने पत्नि के चरित्र पर संदेह कर पत्थरो से मारपीट कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
थाना छीपाबड मे जरिये मोबाईल सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पडवा में मजदुरी के लिये आये हुऐ लोकेश कोरकू अपनी पत्नि सुनीता कोरकू सहित ग्राम पडवा में विजय सिंह ठाकुर के खेत पर मजदुरी करने आये थे जो दिनांक 17.12.24 को रात करीब 11-12 बजे भूटा उर्फ लोकेश कोरकू ने अपनी पत्नि को खेत में पानी देने के लिये ले जाकर पत्नि की चरित्र पर संदेह होने से अपनी पत्नि सुनीता उम्र 30 साल को खेत मे पटक पटक कर सिर व वैहरे पर जान से मारने की नियत से पत्थर मारे जिससे मृतिका सुनीता के पिता सोमा कोरकू ने बचाया और रात में अपनी लडकी सुनीता को खेत में बने कमरे पर लेटा दिया सुबह खेत मालिक विजय सिंह व नारायण सिंह को पुरी घटना की जानकारी दी व उनके साथ अपनी लडकी सुनीता को ईलाज के लिये शासकीय अस्पताल खिरकिया लाया जहा सुनीता की मौत हो गई । थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि अपराध क्र 501/24 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया एवं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल के निर्देशन में पुलिस थाना छीपाबड व्दारा अपराध कि शीघ्र विवेचना कर आरोपी भूटा उर्फ लोकेश कोरकू पिता चैनसिंह कोरकू उम्र 32 साल निवासी मोजी ढाना थाना खालवा जिला खडंवा को गिरफ्तार किया गया जिसे कल दिनांक 19.12.24 को न्यायालय पेश किया जायगा।
उक्त कार्यवाही में निरी. मुकेश गौंड थाना प्रभारी छीपाबड़ उनि दिनेश रावत उनि संतोष श्रीवास्तव प्रआर 369 गजेन्द्र यादव आर 391 उदय सिंह आर 120 शैलेन्द्र नरवरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।