खिरकिया। मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा देव उठनी ग्यारस के बाद को 25 नवंबर को ओंकारेश्वर से पूजन पाठ करके अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के बैनर तले प्रदेश सहसंयोजक केवलराम मीणा सहपत्नी प्रेमबाई,शिनारायण जिराती सहपत्नि छमाबाई उनके पुत्र ईश्वर मीणा के साथ परिक्रमा शुरू की गई सभी घाटों पर मैया की पूजन आरती कर घाटों घाट सफाई अभियान चलाया गया स्वच्छता का संदेश देते हुए 125 दिनों के लंबे समय के बाद 29 मार्च को सुबह 10 बजे मैया के ओंकारेश्वर घाट पर पहुंच कर यात्रा पूर्ण हुई ओंकारेश्वर में मां नर्मदा की पूजन कर भोग लगाकर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर मांधाता पर्वत की परिक्रमा की और 31 मार्च सुबह 10 बजे छीपाबड़ बालाजी मंदिर में पहुंचे वहा सभी बंधु जनों ने पांव पखार कर ढोल ताशो और फूल मालाओं से स्वागत किया गया बालाजी मंदिर भगवान लक्ष्मण बालाजी और हनुमान जी के दर्शन कर सभी के साथ बालाजी मंदिर से मां मेकलसुता सेवा सदन तक शोभा यात्रा निकाली गई और मां मेकलसुता सेवा सदन पहुंच कर मां नर्मदा की आरती की गई और प्रसादी वितरण और चाय पीने के बाद सभी अपने अपने घर गए इस मैके पर आचार्य शिवकुमार शर्मा किशोरी पटेल मांगीलाल पटेल गोपाल पटेल दयाराम पटेल विजय भाई खरबाडिया प्रमोद जी राजपूत नगरपालिका उपाध्यक्ष विजयंत गौर कैलाश गौर अशोक मेहर दिपक गजराज गोविंद राजेन्द्र टोडू राहुल मीणा रमेश मीणा ईश्वर मीणा पदम सिंह झीगाधड संतोष चांदा पोखरनी रामाधार मीणा बैडिया खुर्द सहित अन्य लोग मौजूद थे ।