Sun. Dec 22nd, 2024

नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सफाई अभियान हुआ तेज अमर रोचलानी की पहल से बनी कार्ययोजना, शहर में साफ-सफाई के प्रयास तेज

हरदा – नगर पालिका परिषद हरदा में सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल की गई है। लगातार मिल रही शिकायतों के समाधान हेतु शहर की स्वच्छता के लिए नेता प्रतिपक्ष की मांग पर तैयार हुई विशेष कार्ययोजना। नेता प्रतिपक्ष श्री अमर रोचलानी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया से चर्चा के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई। इस योजना के तहत अध्यक्ष ने सफाई प्रभारी किरण राठौड़ एवं उपेंद्र कलोसिया को विशेष जिम्मेदारी दी और निर्देश दिए कि एक टीम बनाकर हर वार्ड की नालियों की सफाई व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित की जाए।

विशेष सफाई अभियान दिनांक 02-12-2024 से 03-01-2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक निम्नलिखित वार्डों में सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है: वार्ड क्रमांक- 01, 03, 04, 08, 11, 12, 21, 09, 10, 22, 23, 26, 19।
आज वार्ड क्रमांक 20 (स्वामी विवेकानंद वार्ड) में सफाई कार्य किया गया। इस वार्ड के दरोगा शहजाद खान के मार्गदर्शन में सफाई कार्य सुलझे और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया गया। यह अभियान नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी
ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नालियों के ऊपर पक्का निर्माण किया गया है या फर्शियां रखी गई हैं, उन्हें हटाएं एवं लोहे की जालियां लगाएं, ताकि नालियों की सफाई सुचारू रूप से हो सके और गंदगी जमा न हो। नगर पालिका अध्यक्ष की इस पहल और नगर पालिका कर्मचारियों की तत्परता के लिए हम सभी वार्ड वासियों की ओर से हार्दिक बधाई। सफाई अभियान को पूरे शहर में प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।

इनका कहना

अमर रोचलानी ने कहा: “स्वच्छता अभियान में नागरिकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर इस सफाई अभियान को सफलता की ओर बढ़ाना है ताकि हमारा शहर हर दृष्टि से स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ रहे।”

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *