Sun. Dec 22nd, 2024

छीपाबड़-पुलिस ने गिरमिट गैंग से 6 लाख 50 हजार की ज्वेलरी बरामद, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन फरार

हरदा खिरकिया । छिपाबड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के आठ स्थानों पर हुई चोरियों का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों की बताई निशानदेही के आधार पर साढ़े छह लाख रुपए के सोना व चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी अभिनव चौकसे ने मीडिया को बताया कि बीते दिनों सिराली थाना पुलिस ने ग्राम गहाल के सरकारी स्कूल के पास डकैती की योजना बना रही गिरमिट गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई थी।अब छिपाबड़ थाना क्षेत्र में चोरियो हुई। जिसमे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 6 लाख 50 हजार रुपए की जेवरात बरामद किए है।

पूर्व में सिराली पुलिस ने करीब साढ़े आठ लाख रुपये का माल बरामद किया था।वही अब छीपाबड़ थाना पुलिस ने पूर्व में पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनके कब्जे से साढ़े छह लाख रुपए के गहने बरामद किए हैं। एसपी चौकसे ने बताया कि एएसपी आरडी प्रजापति एवं छीपाबड़ थाना टीआई मुकेश गोड़ ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर न्यायालय खिरकिया पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।पुलिस अभिरक्षा में आरोपी रामजीवन एवं आरोपी राजेन्द्र उर्फ फुटीम पारधी के पास से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपए के सोने व चांदी के गहने अपराधों में बरामद हुए और इनके फरार साथियों का घड पकड कर उनके हिस्से में आए सोने चांदी के जेवर व नगदी माल को बरामद किये जाने हेतु प्रयास जारी है।पुलिस रिमांड में आरोपी रामजीवन पिता कालीचरण पारधी एवं राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी से पूछताछ करने पर छीपाबड क्षेत्र के ग्राम पिपल्याभारत में दो चोरी, मक्तापुर में एक, हसनपुरा में एक, खिरकिया में एक, कडौला राधों में एक, नहालीकला में एक, धौलपुर में एक चोरी में कुल 8 चोरी करना कबूल किया।एसपी चौकसे ने बताया कि पकड़े गए सभी पांचों आरोपी आदतन चोर है जो वर्षों से चोरियों की बारदात में संलग्न है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। चोरी करने के बाद आरोपी अपने डेरे में आकर रहने लगते, जिसके बाद बैतूल से महाराष्ट्र एवं कर्नाटक तक चले जाते है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सिराली एवं छीपाबड़ थाना क्षेत्र के गांवो में करीब 20 स्थानों पर चोरी करना कबूल किया है।उनके पास से साड़ियां ओर कंबल भी जब्त किया है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *