हरदा । हरदा खण्डवा स्टेट हाईवे से आकाश और देवेन्द्र गौंड निवासी घना जिला सागर पिकअप मे 3 बैल भरकर सागर से सींगोंट की तरफ ले जा रहे थे। जिसे पोखरनी निवासी वैदभूषण दुबे विजय दुवे ने खाड़ी का पीछा कर ग्राम कडोली जिला खण्डवा के पास पकडा। जिसकी सूचना किल्लौद थाना प्रभारी को दी। मौके पर आरक्षक एसआई अमल दास खाका, शांतिलाल मीणा अजय चंद्रयान ने पिकअप वाहन में से तीनों बैलों को उतारा गया। बैलै को सुरक्षित रामचंद्र भाँटी के निवास पर छोड़ा गया। एसआई अमल दास खाका ने बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 34 G 0876 को जप्त किया गया है तीनों बैलों को गौशाला भिजवाया जाएगा।