हरदा। देर रात यह सूचना मिली की गहाल गाँव के सरकारी स्कूल के पास कुछ संदिग्ध अवस्था मे मोटर सायकलों से खडे है जो उस क्षेत्र के नही है और उनके आचरण भी संदिग्ध लग रहै है । सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत करा कर थाना सिराली पुलिस टीम द्वारा रेड प्लान की गई । 05 संदिग्धों की धडपकड के बाद उनके पास से पुलिस को देशी कट्टा , लकडी के दरवाजें मे छेद करने वाला गिरमिट,टामी ,सब्बल ,पिंचिस,रस्सी इत्यादि मिले । पांचों संदिग्ध कुक्षी जि.खंडवा,नांदियाँ खेडा ,धावडाघाट शिवपुर के रहने वाले पाये गये । विगत कुछ सालों से सिराली-छीपाबड के ग्रामीण क्षेत्रों मे लकडी के दरवाजों मे छेद कर दरवाजे खोलकर घर के अन्दर से जेवर व रूपये चोरी कर ले जाने की घटनाएँ लगातार हो रही थी । इन्हीं घटनाओं के बारे मे संदेहीयों से सख्त पूछताछ की गई जिन्होंने गिरमिट लगाकर व ताले तोड कर सिराली थाना क्षेत्र के जात्राखेडी ,भगवानपुरा ,महेन्द्रगाँव,दीपगाँव कलां,नहाली कलां ,रोलगाँव व थाना छीपाबड के भी गाँवों मे चोरी करना बताया । आरोपीयों के पास से करीब 7 लाख 46 हजार रूपये के गहने अलग-अलग अपराधों मे बरामद हुए है और इनके फरार साथीयों का धड-पकड कर उनके हिस्से मे आये माल को बरामद किया जाना बाकी है ।
घटना कारित करने वालो के नाम आरोपी
1. राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थाना शिवपुर
2. विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 सल निवासी ग्राम नांदियाखेङा थाना किल्लोद जिला खंडवा
3. अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम
4. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद
5. रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी ग्राम नांदियाखेङा ।
चार आरोपी अभी भी फरार ।
मामले का खुलासा किया गया
इनके निर्देशन में अभिनव चौकसे पुलिस अधीक्षक जि.हरदा पथ प्रदर्शक आर.डी.प्रजापति अति.पुलिस अधीक्षक राबर्ट गिरवाल एस.डी.ओ.पी
इनके द्वारा निकिता विल्सन थाना प्रभारी सिराली ,उपनिरीक्षक जितेन्द्र वैष्णव,उपनिरीक्षक हेमंत
पांडे,सउनि जितेन्द्र सिंह राजपूत,सउनि संजय शर्मा,सउनि कमलकिशोर मांझी,प्र.आर.92
प्रमोद साहू,प्र.आर. 81 वीरेन्द्र युवने ,आऱ.257 सुनील ईवने ,आर.271 राहुल राजपूत,
आर.400 संदीप कुजूर,आर.158 रविन्द्र कवरेती,आर.307 रविन्द्र गौतम,सैनिक 99 राजेश
बिल्लौरे,सैनिक 85 संतोष शेजकर
तकनीकि सहयोग– उपनिरीक्षक उमेश ठाकुर, आऱ.167 लोकेश सतपुते शामिल हैं ।