हरदा । नवागत आईजी नर्मदापुरम जोन मिथिलेश कुमार शुक्ला ने हरदा जिले का निरीक्षण किया, इस अवसर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया । आईजी. द्वारा , पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में मिटिंग आयोजित की गई जिसमें अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए । इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अवैध रूप से गांजा, एमडी ड्रग्स, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, अवैध तरीके से गौवंश की तस्करी, जुआ, सट्टा तथा सायबर अपराध जैसे ऑन लाईन ठगी, के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान, आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के साथ मिलकर काम करें और उनकी समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। मिटिंग में होशंगाबाद रेंज डीआईजी प्रशांत खरे, अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापित, अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्चना शर्मा , थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहान , यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश , रनि. रजनी गुर्जर , एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।