खिरकिया। सीबीएसई द्वारा आयोजित सहोदय स्कूल परिसर इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी एवं स्टोरी टेलिंग सियान रे इंटरनेशनल स्कूल छीपाबड परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निशा जेकअप द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सहोदय प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी मंच व स्टोरी टेलिंग का आयोजन दो आयु वर्गों में प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस प्रतियोगिता में हरदा जिले के 7 सीबीएसई स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को स्कूल संचालक जयसिंह राजपूत निशा जेकअप प्राचार्य गजेंद्र देशवाल ने बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रश्नोत्तरी मंच प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम स्थान द फाउंडेशन ऑफ़ एजूकेशन स्कूल हरदा ने प्राप्त किया नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान सूर्याेदय ग्लोबल अकैडमी ने प्राप्त किया। जूनियर प्रश्नोत्तरी मंच की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान सेंट मेरी हरदा द्वितीय पुरस्कार संस्कार विद्यापीठ का रहा तृतीय स्थान सूर्याेदय ग्लोबल अकैडमी खिरकिया ने प्राप्त किया। इसी प्रकार स्टोरी टेलिंग हिंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार होली फेथ स्कूल हरदा द्वितीय पुरस्कार होली फेथ स्कूल हरदा तृतीय पुरस्कार नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी को प्राप्त हुआ। इंग्लिश स्टोरी टेलिंग में प्रथम पुरस्कार संस्कार विद्यापीठ हरदा ने प्राप्त किया द्वितीय पुरस्कार नॉलेज पब्लिक स्कूल टिमरनी ने प्राप्त किया वही तृतीय पुरस्कार सेंट मेरी स्कूल हरदा ने प्राप्त किया। इस दौरान छात्र छात्राओ सहित स्कूल स्टॉक मौजूद था।