खिरकिया । नगर परिषद मुख्य अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि आज रविवार 31 मार्च 2024 को नगर पालिका कार्यालय खुला रखा जायगा जो भी करदाता अपना टैक्स जमा नहीं कर पाए हैं वह कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आकर जमा कर सकते हैं जो करदाता किन्हीं कारण बस नगर परिषद कार्यालय में असमर्थ हैं वह कार्यालय के सहायक निरीक्षक आर के पासी के मोबाइल नंबर 8871 17 0 759 पर सूचना देकर घर या दुकान पर कर्मचारी बुला सकते हैं यह मेरा व्यक्तिगत रुचि है कि किसी करदाता को ब्याज की राशि जमा न करना पड़े क्योंकि 1 अप्रैल 2024 से ब्याज के साथ रसीद जारी की जाएगी सभी कर दाताओं उक्त समय का अधिक से अधिक लाभ लें।