खिरकिया. नगर के गुप्ता मांगलिक भवन में सर्व सेन समाज की बैठक हुई। सेन समाज की ब्लॉक समिति का गठन किया। इसमें राजेंद्र (बर्मा) सेन को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। दीपावली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष निलेश सेन, क्षेत्रीय मेवाड़ा सेन समाज के जिला अध्यक्ष पूनम चंद निकुम राधेश्याम सेन, रमेश वर्मा, निर्भय दास वर्मा गणेश श्रीवास, विष्णु मालवीय, वाइबर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक तंवर राधामोहन तवर, श्री राम श्रीवास प्रदीप वर्मा शिक्षक सुरेश सेन, संतोष वर्मा रमेश सेन प्रीतम सेनपरमानंद सेन रामावतार सेन सुनील सेन भगवान सेन गुड्डू दिलीप सेन सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग मौजूद रहे।