Sat. Dec 21st, 2024

अतिक्रमण मुहिम से मचा हडकंप, सीएओ ने दबंगाई से हटाया नगर का अतिक्रमण

हरदा । नगर पालिका एवं प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया। नगर में गुरूवार को दोपहर बाद से स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका ने अतिक्रमण मुहिम शुरू की । इस दौरान अतिक्रमण की शुरूआत वंदना चैराह से की गई मेन रोड पर पान की गुमठियां हटाई गई। वहीं मार्ग के मुख्य मार्ग के दोनों ओर के अतिक्रमण टीन शेड भी हटाए। दुकानदारो ने शासकीय नाली के बाहर लगाई टाइल्स पत्थर को भी टीम ने क्षतिग्रस्त किया वही दुकानदारो ने दुकानो के सामने लगाये टीन शेड तत्परता से हटाया। सीएमओ ए आर सांवरे ने कहा की अगर दुकानदार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार डहेरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराम सांवरे तहसीलदार राजेन्द्र पवार इंजिनियर सिध्दार्थ सोनी सहित नगर परिषद का अमला मौजूद था।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *