Sat. Dec 21st, 2024

सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन की बडी कार्यवाही, डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को सिराली पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदा । डकैती की योजना बनो रहे पांच आरोपियों को सिराली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गहाल मे 7 से 8 व्यक्ति नाले के पास बने सरकारी स्कूल के पास खङे हुये है जिनके पास थैले है और शायद हथियार भी है गांव एवं आसपास के क्षेत्र मे पहले भी बङी चोरीया हुई है हो सकता है किसी बङी घटना का प्लान बना रहे है यह लोग गांव के आसपास के नही लग रहे है। सूचना की तस्दीक करने हेतु रात्रि अधिकारी उनि हेमंत पाण्डेय को थाने के स्टाफ को एकत्र करने हेतु पाबद किया गया था। स्टाफ एंव साक्षीयो को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया रेड प्लान किया तथा दबिश हेतु 3 अलग-अलग टीम तैयार की गई मुखबिर के बताये स्थान नाले के पास शासकीय स्कूल के पास पंहुचे जंहा दोनो टीमो को इशारो में घेराबंद करने हेतु इशारा किया जंहा 6-7 व्यक्ति स्कूल के पास कि दीवार के पास छुपकर बैठे थे जो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि गांव मे किसी पटेल के घर मे डकैती करना है। संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे स्टाफ एंव साक्षियो की मदद से घेराबंदी कर पकङा जिसमे से तीन लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये पकङे गये संदेहियो से नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी विनोद पिता मंशाराम राठौर अरूण पिता मंशाराम राठौर रामजीवन पिता कालीचरण चैहान रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर का होना बताया भागे हुये साथियो के नाम पता पूछे जिन्होने मनोज पिता मंशाराम राठौर निवासी धावङाघाट थाना शिवपुर, राजकपूर पिता जगदीश पारधी ग्राम धावङाघाट तथा कृपाराम पारधी सिवनी मालवा का होना बताया संदेहीयो की तलाशी ली गई जिनमे से 1 देशी कट्टा 2 जिंदा कारतुस और हाथ मे पकडा एक गिरमिट और उसका एक काले रंग का ओप्पो एन्ड्रराईड थैले मे रखे पेंचिस एंव पेचकस और हल्के नीले रंग का विवो का एन्ड्रराईड मोबाईल थैले मे रखा टामी रॉड और नेवी ब्लु कलर का एन्ड्रराईड फोन सब्बल और एक नीले रंग का रेडमी एन्ड्रराईड फोन एंव लोहे का बका एंव रस्सी मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया और मौके पर सभी आलाजर्र को सीलबंद किया गया घटना स्थल से भागने मे सफल रहे तीनो आरोपी मनोज ,कृपाराम एवं राजकपुर मे से मौके से भाकते समय जमीन पर गिरा मनोज का मोबाईल एवं झाडीयो मे खडी कृपाराम की मोटर साइकिल बजे सबुत मे जप्त की गई। आरोपी का मेमोरेण्डम पृथक पृथक तैयार किया गया जिन्होने बताया कि हम आठ लोग कृपाराम मनोज एवं राजेन्द्र उर्फ फुटीम की तीन मोटर साइकिल से आये थे जिन मोटरसाइकिलो को नाले के पास झाडीयो मे छुपाया है हम आठो लोग ग्राम गहाल या जात्राखेडी के किसी पटेल के घऱ गिरमिट लगाकर डकैती डालने के ईरादे से हथियार बध्द होकर आये थे। थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि आरोपीगण के विरूध्द धारा 310(4), 310(5) बी.एन.एस. 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मेे लिया गया।

पकडे गये आरोपीगण

राजेंद्र उर्फ फुतीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम, विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 सल निवासी ग्राम नांदियाखेङा थाना किल्लोद जिला खंडवा, अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी ग्राम धावङाघाट थान शिवपुर जिला नर्मदापुरम, रामजीवन पिता कालीचरण चैहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लोद जिला खंडवा रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 52 साल निवासी ग्राम नांदियाखेङा जिला खंडवा है।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *