हरदा । ख़बर हरदा जिले से है जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर शाम को हर नारायण गुर्जर निवासी जटपुरामाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया। हरनारायण गुर्जर ने बताया कि उनके खले के पास हुए सीमांकन के दौरान वहां पर खड़े हुए लव कुश करोड़े , शैलेष करोडे , कांती बाई , और उनके रिश्तेदारों ने पकड़कर कृषि दवाई जान से मारने की मंशा से पिला दी इलाज के लिए हरनारायण गुर्जर के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकियां ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरदा रेफर कर दिया गया। इधर दूसरे पक्ष शैलेश करोडे ने मीडिया को बताया कि जो दवाई पिलाने का आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है हमने कोई दवाई नहीं पिलाई है। थाना प्रभारी मुकेश गौड़ ने बताया कि दोनों व्यक्तियों का आवेदन आया है जांच चल रही है।