हरदा । फटाका पीड़ित परिवारों की न्याय यात्रा स्थगित, जिला प्रशासन की समझाइस बाद सीहोर के गोपालपुर से वापस लौटे फटाका ब्लास्ट पीड़ित, हरदा से सीएम मोहन यादव से मुलाकात करने पैदल हुए थे रवाना। हरदा जिला प्रशासन की पूरी टीम सुबह से ब्लास्ट पीड़ितों को दे रही थी समझाइश । NGT के मुआवजे के तहत जिला प्रशासन ने दी पीड़ित परिवारों को समझाइस। विगत 9 माह से पीड़ित लगा रहे थे न्याय की गुहार। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे सीहोर के गोपालपुर पहुंचे थे पीड़ितों को समझाइए दिए थे। आप को बता दें कि हरदा में 6 फरवरी को फटाका फैक्ट्री ब्लास्ट हुई थी, इसके बाद पीड़ित परिवार लगभग 9 महीने से शासकीय आईटीआई में जिला प्रशासन के कहने पर निवास कर रहे थे। जिला प्रशासन ने उन्हें उस समय राहत राशि दिलवाई थी और रहने पढ़ाई तथा भोजन इत्यादि की लगातार व्यवस्था बनाई थी। लेकिन अब पीड़ितों ने “न्याय यात्रा” हरदा से भोपाल मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने हेतु पदयात्रा शुरू की थी । जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के द्वारा आज सुबह से ही पीड़ित परिवारों के लोगों से सीहोर जिले के गोपालपुर में मुलाकात की एवं उनकाे समझाइए देने के बाद पीड़ित परिवार हरदा वापस लौट गए हैं।