खिरकिया। विगत दिनों शहर मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष हेतु हाजी लियाकत खान को सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाया गया था आज उन्होंने अपनी टीम का गठन किया जिसमे मजीद ख़ान मंसूरी और काले खान छीपाबड़ खेड़ा को उपाध्यक्ष नूरुल हक कुरैशी सचिव निजामुद्दीन सांखला कोषाध्यक्ष सह सचिव सादिक खान को बनाया गया। भिक्कु पटेल,कमालुद्दीन सांखला ,सलीम खान,मेहमूद खान ,महबूब खान छीपाबड़ हनीफ खां छीपाबड़ नसिरा पटेल,रफीक खान छीपाबड़ असलम खान मनिहार जावेद खान वसीम अली वाकिर अली सोहेल खान शौकत खान नवाब मंसूरी हनीफ चौहान मुबारिक खान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।