खिरकिया । भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष रूपसिंह राजपुत ने बताया की सितम्बर माह से माचक उपनहर की सफाई और माइनरो के क्षतिग्रस्त गैट को लेकर लगातार विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराने के बाद भी सफाई काय॔ नही करा पाए खिरकिया रेल्वे से नीचे कुडावा सारंगपुर के किसानो तक 1r,2r माइनरो की सफाई को लेकर लगातार फोन पर विभाग के अधिकारियो से किसानो द्वारा चर्चा करने के बाद भी अभी तक 2r और पाहनपाट मुख्य नहर के अंतिम छोर की सफाई नही हो पाई अभी नहरो मे पानी चल रहा है जहां सफाई नही हो पाई वहां पर 4,5 साल से मिट्टी और घास होने कारण किसानो तक पानी नही पहुच रहा है जिससे किसानो मे बहुत ही नाराजगी है विभागीय अधिकारियो से विनृम निवेदन है शीघ्रता से सफाई कर किसानो को समय के खेत तक पानी पहुंचाया जाए एंव क्षतिग्रस्त माईनरो के गैट शीघ्र ही रिपेयर किए जाए तह अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी दयाराम आमे ने बताया की चैन कृ 11/63 मुहाल माइनर के काय॔ मे गति लाई जाए एंव पुलियाओ का कार्य शीघ्र किया जाय ताकि किसानो को अंतिम पानी का लाभ मिल सके।