हरदा ।पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है दिनांक 10.11.2024 रविवार को थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गों एवं चौराहो पर चेकिंग पाईन्ट लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई इन मार्गो पर से गुजरने वाली बुलेटों को थाना यातायात लाया गया जहाँ पर बुलेटों के सायलेंसरों का साउण्ड लेवल मीटर मशीन से परिक्षण कराया गया ,जिनमे बुलेटों के सायलेंसर अमानक पाये गये जिन्हे पुलिस द्वारा निकलवाये गये एवं नये मानक स्तर के सायलेंसर लगवाये गये , साथ ही कार के शीशों पर अपारदर्शी ब्लैक फिल्म लगाने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की गई जिसमें चालान के साथ साथ मौके पर शीशों से ब्लैक फिल्म निकलवायी गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि बसंत चौधरी , सउनि पवन राय , आर. 350 अंकज , सैनिक 72 विकाश ,सैनिक महेन्द्र , शिवराज, राजेश सम्मिलित रहे । अमानक सायलेंसर, ब्लैक फिल्म एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 55 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 17600/- समन शुल्क वसूल किया गया ।