Sat. Dec 21st, 2024

पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सासंद प्रतिनिधि कमल पटेल की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक संपन्न 

खिरकिया । नगर परिषद की बैठक पूर्व कृषि कल्याण मंत्री सासंद प्रतिनिधि  कमल पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नगर में विकास कार्यों एवं नगर के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। आवास योजना एवं लाडली बहना योजना की जानकारी ली गई। जिसमें विषय इंटेकवेल पर रिर्टेनिंग वॉल निर्माण कार्य की दर स्वीकृती  वार्ड क्र. 14 में पानी की टंकी के पास सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के संबंध में  बाजार वसूली के संबंध में विचार विमर्श किया गया सफाई विभाग हेतु 4 नग कचरा वाहन क्रय करनें वार्ड क्र.15 में मेन रोड के रातातलाई खदान तक W.B.M रोड निर्माण कार्य ठेकेदार की मृत्यु उपरांत निरस्त करने। वार्ड क्र. 9 में शासकीय कन्या शाला के साईड से सेंगर मेडम के सामने तक W.B.M रोड एवं नाली निर्माण कार्य के संबंध में। जलप्रदाय लोक स्वास्थ्य विभाग विद्युत विभाग में रखी अनुपयोगी सामग्रीयों की निलामी के संबंध में विचार विमर्श किया गया स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत एम.आर.एफ प्लांट एवं कंपोजिट प्लांट निर्माण के संबंध में। L.W.M लिक्विड वेस्ट मेनेजर योजना के संबंध में विचार विमर्श किया । वार्ड क्र. 1 से 15 तक में सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा की शासन द्वारा जन सेवक दिव्यांगजन के एक पद की नियमित भर्ती स्वीकृती बाबत्। शासन द्वारा सफाई मित्र के दिव्यांगजन के दो पद संविदा भर्ती स्वीकृती सभी विषयों पर स्वीकृती प्रदान की गई। सभी वार्डों को स्वच्छ एवं साफ रखने के निर्देश दिये गये एवं जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने हेतु निदेर्शित किया गया। उक्त बैठक में नगर परिषद् अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्र सिंह खनूजा उपाध्यक्ष विजयंत गौर एवं वार्ड पार्षद फूलवती बाई उईके, वंदना मलखान सिंह किरण नरेन्द्र आठनेरे नेहा रविन्द्र दुआ संगीता अभिषेक पांडे सोनम पीयूष सोनी लक्ष्मी संजू यादव पूष्पा अनिल जैन, नितीन गुप्ता सुरेन्द्र आठनेरे रमा सत्यनारायण गौर, राजेश मालाकार, अनिल मालाकार मुख्य नगर पालिका अधिकारी  ए.आर. सावरे, उपयंत्री  सिध्दार्थ सोनी सूनील राजपूत राकेश पाराशर सहित समस्त विभाग प्रमुख और अधिनस्थ कर्मचारी उपस्थित थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *