खिरकिया। ग्राम सारंगपुर निवासी कोदर पिता जयनारायण कोरकू उम्र 35 की लाश धनवाड़ा मचक नदी में तैरती हुई मिली। जानकारी के अनुसार 1 तारीख की सुबह से युवक घर से लापता था 3 तारीख को सुबह इसके कपड़े धनवाड़ा मचक नदी के पुल पर मिले जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा युवक की तलाश की तो पुल से 200, 300 मीटर नीचे युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना छिपाबड पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया इसके बाद युवक का अंतिम संस्कार किया गया।