खिरकिया। नगर परिषद् द्वारा वार्ड क्र.10 बी आर सी भवन के सामने लगने वाली 41 फटाका दुकानों की निलामी की गई जिसमें 41 दुकानों की कुल राशि 3 लाख 34 हजार 450 रूपयें का राजस्व प्राप्त हुआ इस निलामी कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराम सॉवरें, नगर परिषद् अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर महेन्द्रसिंह खनूजा नगर परिषद उपाध्यक्ष विजयंत गौर, राजस्व सभापति सुरेन्द्र आठनेरे, नगर परिषद् उपयंत्री सिध्दार्थ सोनी राजस्व प्रभारी नरेश बाओनिया गणेश मीणा रवि ओनकर, मुक्कदम सुरेश सोलंकी महेश शर्मा सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।