Sun. Dec 22nd, 2024

नगर में निकली वाल्मीकि समाज की शोभायात्रा, भव्य शोभायात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की

हरदा। वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। स्थानीय अंबेडकर भवन से सामाजिक बंधुओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जो कि गांधी चौक, गुरुद्वारा मस्जिद चौराहा से मुख्य मार्ग होते हुए साई मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुख्य मार्ग पर मुस्लिम समाज द्वारा पैगाम में इंसानियत के बैनर तले वाल्मीकि समाज का भव्य स्वागत किया गया एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शोभायात्रा में सम्मिलित लोगों को स्वल्पाहार भी कराया गया एवं वाल्मीकि जयंती पर सभी को मुस्लिम समुदाय द्वारा बधाई दी गई खिरकिया नगर में सामाजिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की गई। वाल्मीकि समाज पदाधिकारी द्वारा शहर के सभी लोगों को बधाई दी एवं शोभायात्रा का स्वागत करने पर आभार व्यक्त किया गया।
मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
पत्रकार अयूब खान मुस्तकीम अहमद कुरैशी.हाजी रुस्तम पटेल अनवर आगवन.राजा बेग. शेख इमरान कमालुद्दीन साकला शेख सोहेल,जियाउलहक कुरैशी नरेंद्र आठनेरे,खालिक खान,अफजल खां खेड़ा,अफजल मंसूरी छीपाबड़,हाजी असलम, इख़लाक टोनू फैजान सांकला रियाज मंसूरी,राजा मंसूरी,अमन मंसूरी,यासीन खान,अकरम जिंद्रान.साजिद स्काला,राजा बेग, पप्पू शाह, जगदीश धार्मिक,अजय गंगराड़े समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *