खिरकिया। नगरीय सीमा क्षेत्र के समस्त कर दाताओं को संपत्तिकर, जलकर एवं दुकान किराया की राशि 31.03.2024 के पूर्व जमा करने हेतु नगर में मुनादी कर करदाताओं को सूचित किया गया साथ ही वसूली शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक बकाया चालू राशि हेतु कैम्पों का अयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद मुख्य अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया 31 मार्च के पूर्व अपना-अपना कर जमा कर रसीद प्राप्त करे जो भी करदाता उक्त दिनांक से पहले राशि जमा नहीं करता है तो 1 अप्रैल से उक्त राशि पर ब्याज वसूला जाएगा एवं माह अप्रैल 2024 के बकायादारों के नल कनेक्शन विच्छेद किये जाएंगे ।