हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस एवं एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल के निर्देशन व थाना प्रभारी मुकेश गौड के मार्गदर्शन मे थाना छीपाबड मे दिनांक 12/10/24 को फरियादी कुरवान पिता रमजान खान जाति मुसलमान उम्र 57 साल निवासी मोरगढी ने आकर रिपोर्ट किया कि मेरी किराना दुकान है जिसपर मैं और मेरा बेटा इरफान दोपहर करीब 03.00 बजे दुकान पर बैठे थे की अचानक मोहल्ले का लक्ष्मण ठाठिया ने आकर गाली गलौच कर जान से मारने कि नियत से कुल्हाडी से सिर व हाथ पर बार बार मारा फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना छीपाबड मे अपराध क्रमांक 378/24 धारा 296,333,115(2),109,351 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लेकर आरोपी लक्ष्मण ठाठिका की तलाश किया जो अपने घर के पीछे छुपा मिला जिसे दिनांक 12/10/24 को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही कर दिनांक 13/10/24 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय व्दारा आरोपी लक्ष्मण पिता छोटेलाल ठाठिया उम्र 38 साल निवासी मोरगढी का जेल वारंट तैयार कर जिला जेल हरदा भेजा गया जो वर्तमान मे जिला जेल हरदा में निरूध है। उक्त कार्यवाही में निरी. मुकेश गौंड थाना प्रभारी छीपाबड़, उपनिरीक्षक सुरेश राज, सउनि सतीष मौर्य सउनि के के दीक्षित आर 392 परमानंद गुर्जर की विशेष भूमिका रही।