Mon. Dec 23rd, 2024

ओम गुरुदेव परिवार ने स्टॉल लगाया

खिरकिया।नवरात्र के समापन एवं विजयदशमी के अवसर पर ओम गुरुदेव परिवार द्वारा स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं को नुक्ती बूंदी की दोना प्रसादी का वितरण किया गया। ओम गुरुदेव परिवार के प्रमुख राधामोहन तंवर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान परिसर में शनिवार रात को ओम गुरुदेव का पूजन, आरती के बाद स्टॉल शुरू किया गया।इस अवसर पर राजपूत समाज के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरसिंह राजपूत, वरिष्ठ व्यवसायी निर्मल जैन, राजेंद्र राठौर, रविंद्रसिंह सलूजा,अशोक राठौर, भरतसिंह दरबार,आनंद सोनी,संतोष यादव, गंगाप्रसाद छलोत्रे,पूनमचंद गुप्ता, डॉ उमेश शर्मा,शैतानसिंह राजपूत, मुकेश राजपूत, किशोरी राय, वरुण शर्मा,मंगेश नागडा,संजय साह, केसरी मिश्रा, छोटू भाटिया, सौरभ नागडा, मोहन तिवारी, जागेश्वर महाजन, पवन सैनी, चैतन्य तंवर,रामेश्वर दशोरे, राधा मोहन तंवर आदि उपस्थित थे।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *