हरदा। सियॉन-रे इंटरनेशनल स्कूल के छात्र ने बैतूल में आयोजित क्रिकेट में अपना परचम लहराया और राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया। जिसमें चयनित छात्र अरनव दुआ हैं ।छात्र की इस उपलब्धि पर शाला के संचालक जय सिंह जी राजपूत, प्रिंसिपल गजेंद्र देशवाल सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई दी एवं इसी तरह आगे निरंतर बढने के लिए प्रेरित किया खेल शिक्षक देव ठाकुर व अर्जुन केवट द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से छात्रों ने संभाग स्तर पर अपना परचम लहराया।