Sun. Dec 22nd, 2024

भाजपा सदस्यता अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न

खिरकिया। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल स्तर पर दूसरे चरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को उनके संबंधित बूथ नंबर आवंटित किए गए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भाजपा सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करना था। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष  संतोष कलम, महेंद्र खनूजा, शैतान पटेल, सतनारायण गौर, अनिल जैन, संजू यादव सोनू तिवारी जगन्नाथ मीणा, नारायण  बोस, हंसराज उमेश गीते बबलु पवार मनोज अमरते, राजकुमार नंदकिशोर भाटी, कमल सिंह राजपूत, हरिओम, बलराम यादव, पवन मल्लारे यादव, सर्वेश पारे, गोविंद मालाकार और चिंतेश राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक में कार्यकर्ताओं ने 10 तारीख तक अपने-अपने बूथों पर सदस्यता अभियान को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ चलाने का संकल्प लिया। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर भाजपा की सदस्यता बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से काम करें और इस अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान यह भी चर्चा हुई कि किस प्रकार भाजपा के विचारधारा और संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए समर्पित रूप से काम करने का संकल्प लिया।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *