खिरकिया। व्यवहार न्यायालय खिरकिया मे दिन बुधवार को ई सेवा केन्द्र का शुभारंम्भ प्रधान जिला न्यायाधीश महोदया तृप्ती शर्मा के द्वारा वर्चुअली किया गया। ईसेवा केन्द्र मे न्यायालय मे आने वाले पक्षकारो को सुनवाई की दिनांक विधिक सेवा की जानकारी एवं ई कोर्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी जिसमे न्यायालय मे प्रस्तुत किये जाने वाले परिवादो एवं दावो की ई फाईलिग की सुविधा भी है तथा प्रकरणो की प्रमाणित सत्य प्रतिलिपिया भी उक्त केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। सिविल न्यायालय के वरिष्ट न्यायाधीश लवकेश सिह द्वारा ई सेवा केन्द्र का फिता काट कर उदघाटन किया है। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीडी पाटीदार उपाध्यक्ष परिक्षित तिवारी अधिवक्ता संजय पाराशर, जी एस राय, लोकेश खण्डेल, सपना भैसारे, मनीष तिवारी, भुपेन्द्र वर्मा सहित अधिवक्तागण पेरालिगल वालिटीयर संजय गंगराडे सुनिल राजपुत तथा न्यायालय का स्टाफ मौजूद था।