हरदा । पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल ने हरदा पधारे केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके का सर्किट हाउस में आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके के साथ हरदा के वार्ड क्रमांक 35, उड़ा में जनसंपर्क एवं संवाद कर ग्रामवासियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा अधिक से अधिक संख्या में भाजपा सदस्य बनाने का आह्वान किया इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
आइए, मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का अभिन्न हिस्सा बनें, आज ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनें।
भाजपा कार्यालय कमल कुंज, हरदा में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके जी के साथ भाजपा सदस्यता अभियान-2024 के तहत आयोजित हरदा जिले की ग्रामीण मंडल की बैठक में सम्मिलित हुआ।
दौरान कार्यकर्ता साथियों से अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र की जनता को राष्ट्रसेवा हेतु समर्पित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने हेतु अपील की।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश वर्मा जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री विजय जेवल्या जी, महामंत्री श्री देवी सिंह सांखला जी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत जी समेत कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।
‘जनसेवा ही संकल्प’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय कमल कुंज, हरदा में आयोजित ‘श्रवण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’ में मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके जी के साथ सहभागिता कर उपस्थित क्षेत्रवासियों का कुशलक्षेम जाना।
नेहरू स्टेडियम, हरदा में आयोजित 34वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास उईके जी के साथ सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान हरदा के खो-खो कल्याण संघ को शानदार आयोजन की बधाई दी व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।