खिरकिया। पूज्या श्री प्रशमप्रभाजी म.सा.,पूज्या श्री शमप्रभाजी म.सा.,पूज्या श्रीनित्य प्रभा जी म.सा.आदि ठाणा-3 की निश्राय में पर्वाधिराज पर्व पर्युष्ण में तपस्या की धूम रही इस दोरान हुए प्रत्याखान
गयारह उपवास वाले तपस्वी स्वर्णिम विनायक्या, केतन भंडारी ,नौ उपवास वाले तपस्वी श्रीमति सुनंदा जी कोचर, श्रीमति रजनी मेहता,श्रीमति वर्षा रांका
आठ उपवास वाले त्पस्वियो में नरेंद्र विनायक्या, श्रीमति रत्ना समदडिया, सिद्धार्थ विनायक्या, आदेश विनायक्या, आदिति रांका
छः उपवास श्रीमति स्मिता रांका पांच उपवास वाले तपस्वी प्रियंका सांड सहित अन्य तपस्याये जारी रही पचरंगी तप के माध्यम से भी तप हुए अंतिम दिवस सामूहिक क्षमापना के साथ समापन हुआ ज्ञातव्य है की प्रतिवर्षानुसार आजीवन स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी पवन कुमार पनराज मूलचंद मुणोत परिवार द्वारा किया जा रहा है क्षमायाचना स्वामी वात्सल्य कार्यक्रम में विहार सेवा एवम गो सेवको का बहुमान भी किया गया क्षमा पना कार्यक्रम में गोरी सांड, अक्षरा मुनोट, चेतन नागड़ा, प्रीति वेदमूथा,आगम रांका, दीपा सांड,संघ अध्यक्ष अनिल जैन, पूर्व संघ चंपालाल भंडारी, मयूर विना यक्या, के जे डागा,स्वधायी भाई , ने अपने भाव व्यक्त किए।