खिरकिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.09.2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर खिरकिया में किया जाएगा। जिसमे न्यायालय में लंबित दीवानी वाद, पारिवारिक विवाद, चेक बाउन्स, बैंक, नगर पालिका प्रकरण, प्री-लिटीगेशन प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, भरण पोषण, भू-अर्जन, ग्राम न्यायालय, विद्युत एवं जलकर एवं अन्य संबंधित मामलो का निराकरण किया जाएगा । संबंधित पक्षकार अपने प्ररकण का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाकर समय तथा धन के अपव्यय से बचे एवं आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करे।