हरदा। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सभी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए पर एक स्कूल ऐसा भी रहा जहां ग्रामीणों और बच्चो को एक वरिष्ठ शिक्षक से बिछड़ना पड़ा। अपने जीवनकाल के 30 वर्ष ग्राम को सेवा दे कर आजशिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम सारंगपुर के वरिष्ट अध्यापक संतोष राठौर का यहां से ट्रांसफर हुआ। ग्राम के उपसरपंच ऋषि विश्नोई ने कहा की एक शिक्षक को उसकी शिक्षा के एवज में हम सिर्फ सम्मान दे सकते हैं। भावुक पलों में आज गुरुदेव को विदाई दी गई। ग्राम के समाजसेवी विष्णु प्रसाद राजपूत ने कहा कि
उम्मीद है आपका सानिध्य हमे जल्दी ही फिर से प्राप्त होगा। साथी शिक्षकगण एवम बच्चे भी भावुक हो गए। इस दौरान शिक्षक प्रदीप वर्मा , हीरालाल पीपारदे, देवेंद्र ठाकरे द्वारा साल श्री फल भेंट किए गए।
इस दौरान माध्यमिक एवम प्राथमिक शाला में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उपसरपंच ऋषि विश्नोई एवम विष्णु प्रसाद राजपूत ने सभी शिक्षकों को श्री फल भेंट किए। विश्नोई ने कहा की एक शिक्षक के कंधो पर भविष्य का भार होता है एक व्यक्ति हो कर व्यक्तित्व का निर्माण करने वाले गुरु का महत्व जीवन में भगवान के बराबर है।