खिरकिया। सियांन-रे इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने हरदा जिले में आयोजित खो-खो टूर्नामेंट प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया । खेल शिक्षक देव ठाकुर व अर्जुन केवर द्वारा दिये गये खेल के प्रशिक्षण से उन्होंने यह सफलता हासिल की जिसमें चयनित खिलाडी- दीप्ति राजपूत अंशिका तिवारी है जो संभाग स्तर पर अपना खेल का प्रदर्शन करेगी बच्चों की सफलता पर विद्यालय के संचालक जय सिंह जी राजपूत, प्राचार्य उपप्राचार्य,एम.डी. मैंम, व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।