हरदा / भोपाल / टिमरनी / खंडवा – सोयाबीन का भाव तेजी से गिरता जा रहा है मंडी में सोयाबीन का भाव 4000 से 4500 हजार प्रति क्विंटल किसानों को दाम मिल रहा है जिससे किसान परेशान है और नाराज है जबकि मंडी भाव ₹6000 प्रति क्विंटल है किसानो की मांग है कि सोयाबीन का भाव 6000 तो प्रति क्विंटल मिलना चाहिए हमारे भारत देश में किसानों का बड़ा महत्व है और किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और ऐसे में सोयाबीन का भाव किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा किसानों में आक्रोश का माहौल है किसान ही हमारे अन्नदाता है परंतु उन्हें उनकी फसल का उचित मुल्य नहीं मिल पाता किसान अपनी फसल अथक प्रयास मेहनत से फसल उगाते हैं दिन रात परेशान होकर फसल को उगाते हैं वैसे ही मौसम की मार पड़ी रहती है हर कभी मौसम अपनी करवट बदलते रहता है जिससे हर फसल में कोई ना कोई नुकसान होता है सबसे ज्यादा परेशान गरीब किसान होता है और उसे अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता और अगर मौसम की मार पड़ जाती है तो उसकी फसल बर्बाद हो जाती है सोयाबीन के भाव को लेकर हरदा जिले में किसानों द्वारा एसडीम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे गए हरदा जिले के विधायक राम किशोर दोगने ने एवं टिमरनी विधायक अभिजीत शाह किसानों के हित के लिए खड़े हुए हैं किसानों ने अपनी मांग रखी की ₹6000 प्रति क्विंटल सोयाबीन का भाव मिलना चाहिए इसी संदर्भ में जेडीयू के पूर्व भोपाल जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव एवं हरदा प्रभारी , युवा नेता एवं समाजसेवी , अखिल भारतीय वीर युवा गुर्जर महासभा के सदस्य प्रोफेसर अर्पित गुर्जर जी ने अपने माध्यम से सरकार से विनम्र निवेदन किया की सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किसानों को दिया जाना चाहिए गुर्जर जी हरदा जिले के ग्राम कुकरावद के कृषक के पुत्र है उन्होंने देखा है कि किसान किस तरह से परिश्रम कर अपनी फसल की पैदावार करता है गुर्जर जी देश के केंद्रीय कृषि मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कसाना एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन है कि सोयाबीन का भाव जो 6000 को प्रति क्विंटल दिए जाने की मांग कर रहे हैं उसे पर ध्यान देते हुए किसानों को सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए जिससे किसान अपने जीवन का पालन कर सके ।।