हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा मॉडिफाईड सायलेंसर से फटाके फोडने वाली बुलेटो पर अभियान के तहत लगातार कार्यवाही करते हुये गुरूवार को एक बार फिर थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया तथा इन मार्गो पर से गुजरने वाली बुलेटों को थाना यातायात लाया गया जहाँ पर बुलेटों के सायलेंसरों का साउण्ड लेवल मीटर मशीन से परिक्षण कराया गया ,जिनमे बुलेटों के सायलेंसर अमानक पाये गये जिन्हे पुलिस द्वारा निकलवाकर जप्त कर नये मानक स्तर के सायलेंसर लगवाये गये एवं चालानी कार्यवाही की गई । यातायात प्रभारी ने बताया की सायलेंसरो से फटाके फोडना एवं तेज आवाज निकालना ऐसी बुलेटो पर वाले कार्यवाही जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सुनेश , सउनि बसंत चौधरी , विमल, अंकज, रतन, ललित, शामिल रहे । अमानक सायलेंसर एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 16800/- समन शुल्क वसूल किया गया ।