Sat. Dec 21st, 2024

नगर में 6. 5 करोड़ रुपये की लागत होंगे निर्माण कार्य, नगर वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर, नप अध्यक्ष की बेदाग़ छबी, और भेदभाव रहित विकास कार्य को जनता ने दिया समर्थन

खिरकिया। नगर वासियो को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर परिषद द्वारा लगातार अथक प्रयास किया जा रहे हैं। विगत दिनों चुनावी आचार संहिता ,त्योहार और लगातार जारी बारिश के चलते नगर में निर्माण कार्य की गति को थोड़ा विराम सा लग गया था काम नहीं किये जा सके लेकिन अब नगर परिषद के अथक प्रयासों से नगर में निर्माण कार्य गति पकड़ेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर खनुजा ने बताया कि नगर में बिना भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर समानता से कार्य कराय जा रहे है विगत दिनों मेरे द्वारा किय गए वादे के मुताबिक नगर परिषद निर्माण कार्य कर रही है। कायाकल्प अभियान 1.0 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में शेष रहे निर्माण कार्य वार्ड क्र. 04 एवं 07 एवं 08 में क्षतिग्रस्त डामरीकरण रोड को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह एवं पार्षदगणों के अथक प्रयासों से सी.सी रिन्युअल कोट कार्य में परिवर्तित कर पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की गई। 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी चौक में अध्यक्ष इंद्रजीत कौर द्वारा उक्त दोनो रोड के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था। उसी के तहत 07 में रेल्वे गेट सब्जी मंडी से होते हुए राजपूत छात्रावास तक सी.सी. रिन्युवल कोट कार्य लागत राशि रू. 33.83 लाख रू की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं एवं आगामी दो दिवसों में वार्ड क्र. 04 में रेल्वे गेट से मस्जिद होते हुए हुसैनी चौक पुलिया तक एवं नगर परिषद कार्यालय तक सी.सी. रिन्युवल कोट कार्य लागत राशि रू. 32.99 लाख रू के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधा के साथ साथ आवागमन में लाभदायक रहेगा।
धरना रहा फ़्लॉप शो, चंद लोग रहे शामिल
ब्लॉक कांग्रेस और कांग्रेस के सभी घटकों के द्वारा नगर परिषद के ख़िलाफ़ वार्ड क्रमांक 8 में जो की नगर परिषद अध्यक्ष का वार्ड है वहाँ धरना आंदोलन रखा जो कांग्रेस का फ़्लॉप शो साबित हुआ जहां ख़ुद कांग्रेस कार्यकर्ताओ की संख्या तो कम थी ही वही वार्ड वासी और नगर की जनता की सुविधाओं का हवाला देने वाली कांग्रेस वार्ड की जनता का समर्थन भी इस धरने में नहीं जुटा पाई । जानकारी के अनुसार धरना सुबह 11 बजे से एक दिवसीय मतलब शाम तक रखा जाना था पर वार्ड वासी आम लोगो की धरने से दूरी और ब्लॉक स्तरीय आयोजन में दो दर्जन से भी कम संख्या में कांग्रेस जनों के आने के चलते इसे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर धरने को जल्द समाप्त कर दिया गया।
इनका कहना
6 रोडो का निर्माण कार्य चालू होने वाला है जिसकी घोषणा नगर परिषद अध्यक्ष ने की थी। उक्त निर्माण कार्यो के दिनांक 8/8/2024 को वर्क आर्डर जारी हो चुके थे, एग्रीमेंट पहले किया जा चुका है 15 अगस्त रक्षाबंधन जन्माष्टमी त्योहार होने के कारण ठेकेदार को मजदूर नहीं मिले थे जिससे काम बंद था अब लेवर वापस आ गए हैं निर्माण कार्य जारी है।
शेख अकबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया।


दलगत राजनीति से ऊपर उठ हर वार्ड के पार्षद की सहमति अनुसार उनके वार्ड के कार्य बिना किसी भेद भाव के कराय जा रहे है नगर की जनता को उनकी मूलभूत सुविधा देना हमारा पहला दायित्व है जिसको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
इंद्रजीत कोर महेंद्र सिंह खनुजा, अध्यक्ष नगर परिषद खिरकिया

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *