खिरकिया। नगर में मूलभूत सुविधाओं के लिए नगर परिषद द्वारा अथक प्रयास किया जा रहे हैं। आचार संहिता त्योहार बारिश को देखते हुए नगर में निर्माण कार्य नहीं किया जा सके नगर परिषद के अथक प्रयासों से नगर में निर्माण कार्य गति पकड़ेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस के द्वारा दलदल राजनीति की जा रही है सभी वार्डों में निर्माण कार्य समानता अनुसार किए जा रहे हैं। वादे के मुताबिक नगर परिषद निर्माण कार्य रही है। कायाकल्प अभियान 1.0 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में शेष रहे निर्माण कार्य वार्ड क्र. 04 एवं 07 एवं 08 में क्षतिग्रस्त डामरीकरण रोड को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत महेंद्र सिंह एवं पार्षदगणों के अथक प्रयासों से सी.सी रिन्युअल कोट कार्य में परिवर्तित कर पुनरीक्षित तकनीकी स्वीकृति प्राप्त की गई। 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाँधी चौक में अध्यक्ष इंद्रजीत कौर द्वारा उक्त दोनो रोड के निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया था। जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक 28.08.2024 को वार्ड क्रं. 07 में रेल्वे गेट सब्जी मंडी से होते हुए राजपूत छात्रावास तक सी.सी. रिन्युवल कोट कार्य लागत राशि रू. 33.83 लाख रू की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं एवं आगामी दो दिवसों में वार्ड क्र. 04 में रेल्वे गेट से मस्जिद होते हुए हुसैनी चौक पुलिया तक एवं नगर परिषद कार्यालय तक सी.सी. रिन्युवल कोट कार्य लागत राशि रू. 32.99 लाख रू के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधा के साथ साथ आवागमन में लाभदायक रहेगा।
इनका कहना
6 रोडो का निर्माण कार्य चालू होने वाला है जिसकी घोषणा नगर परिषद अध्यक्ष ने की थी। उक्त निर्माण कार्यो के दिनांक 8/8/2024 को वर्क आर्डर जारी हो चुके थे, एग्रीमेंट पहले किया जा चुका है 15 अगस्त रक्षाबंधन जन्माष्टमी त्योहार होने के कारण ठेकेदार को मजदूर नहीं मिले थे जिससे काम बंद था अब लेवर वापस आ गए हैं निर्माण कार्य जारी है।
शेख अकबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया।