हरदा।खबर हरदा जिले के खिरकिया से है जहा किसानो ने सोयाबीन की फसल का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपये प्रति क्विंटल कर समर्थन मूल्य पर खरीदी करने एवं शासकीय खरीदी केन्द्र स्थान तय करने हेतु खिरकिया मंडी परिसर से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक सैकड़ो की संख्या मे किसानो ने रेली निकाल कर एसडीएम खिरकिया को मुख्यमंत्री,कृषिमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानी ने कहा की सोयाबीन फसल मध्यप्रदेश राज्य तथा विशेष कर मालवा अंचल की मुख्य फसल है प्रदेश में सोयाबीन फसल किसानों की आर्थिक उन्नती का मुख्य स्त्रोत है परन्तु दिन प्रतिदीन सोयाबीन की फसल में उत्पादन लागत बढ़ती जा रही है तथा तुलनात्मक दृष्टि से सोयाबीन फसल बिक्री पर आय कम हो रही है, वर्ष 2013,14 में सोयाबीन 4600 प्रति क्विंटल एवं वर्ष 2023,24 में 10 साल बाद 4100 प्रतिक्विंटल ही है जबकि डीजल में 42 से 92 रूपये लगभग 220 प्रतिशत वृद्धि, खाद 600 से 650 रुपये, किटनाशक और एवं हर्बिसाइड में लगभग 220 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है परन्तु आज किसान की फसल समर्थन मूल्य से भी कम मूल्य पर खरीदी जा रही है वर्तमान में सोयाबीन उत्पादन में लागत वृध्दि तथा निम्न आय के दृष्टिगत राशि रूपये 6 हजार प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य योषित कर खरीदी करने का अनुरोध किया ।