खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के चातुर्मास के दौरान श्रावक श्राविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की धार्मिक तपस्याऐं की जा रही है। महासती पूज्या श्री मुक्ति प्रभा जी की सुशिष्या श्री प्रशमप्रभाजी म.सा., श्री शमप्रभाजी म.सा., श्रीनित्य प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा-3 की निश्राय में बाफना परिवार की बेटी कु. प्रियंका (प्राची) रश्मि हरीश बाफना के 9 उपवास के प्रत्याखान हुए। तप की अनुमोदनार्थ महावीर महिला मंडल, हितांशी श्री श्री माल, प्राक्षि मेहता , चारवी विनयक्या,स्वर्णिम विनायक,रश्मि श्री श्री माल, सुरेश चंडालिया ने भाव व्यक्त किए। प्रभावना का वितरण सुरेश तेजराज बाफना परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन ने किया।