खिरकिया। काशी पीठाधिपति, अनंत विभूषित बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराज के आशीर्वाद एवं आज्ञा तथा संत सिंगाजी महाराज की प्रेरणा से शहर के युवा व्यवसायी वरिष्ठ पत्रकार गिरिराज माहेश्वरी ने विगत दिनों चारों धाम की यात्रा कुशलतापूर्वक की यात्रा के दोरान सजातीय बंधुओं का स्त्रह सदस्यों का दल साथ में था जिन्होंने क़रीब पंद्रह दिनों में अपनी चार धाम यात्रा गंगोत्री, जमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीविशाल पूर्ण की थी इससे पूर्व विगत छह वर्षों में यह दल जगन्नाथ जी, द्वारका जी, रामेश्वर, तिरूपति बालाजी , यात्रा कर चुका था स्नातन संस्कृति के चार धामों में माने जाने इन तीन धामों की यात्रा के बाद ईस वर्ष चौथे धाम की यह यात्रा पूर्ण हुई ।इस उपलक्ष्य में उनके निज निवास के सामने प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। सुंदरकांड की संगीतमयी प्रस्तुति इंदौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं सुंदरकांड वाचक,खिरकिया के गौरव श्री राम हुरकट करेंगे।इसके अलावा भजन संध्या में गोंदागांव के भजन गायक धर्मेंद्र राजपूत तथा खिरकिया के युवा भजन गायक जय मारवाड़ी भी शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि इस आयोजन के लिए रामानुज संप्रदाय के बड़े संत श्री श्री 1008 बालक स्वामी केशवाचार्य जी महाराज ने अपना आशीर्वाद एवं मंगलकामना प्रेषित करते हुए कहा कि गुरुभक्ति,प्रभुभक्ति से ही सद्कर्म का मार्ग प्रशस्त होता है।