खिरकिया। जैन श्वेताम्बर समाज के चातुर्मास के दौरान श्रावक श्राविकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की धार्मिक तपस्याऐं की जा रही है। महासती पूज्या श्री मुक्ति प्रभा जी की सुशिष्या श्री प्रशमप्रभाजी म.सा., श्री शमप्रभाजी म.सा., श्रीनित्य प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा-3 की निश्राय में मेहता (वेदमूथा) परिवार की पुत्रवधु मीनू ललित मेहता के 9 उपवास के प्रत्याखान हुए। तप की अनुमोदनार्थ महावीर महिला मंडल, प्राक्षी मेहता, लब्धी मेहता, समता मेहता एवं रीता छाजेड़ ने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अनिल मुनोत ने किया। प्रभावना के लाभार्थी ज्ञानचंद दीपचंद मेहता परिवार थे। गौरतलब है कि जैन श्वेताम्बर मांगलिक भवन में विराजित होकर प्रशमप्रभा जी मसा आदि ठाणा का वर्षावास है। जिसमें प्रतिदिन धार्मिक तप त्याग और तपस्या का क्रम जारी है।