खिरकिया। अधिक्ता संघ ने बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। व्यववहार न्यायाधीश कला भम्मरकर ने समारोह में भाग लेकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जीडी पाटीदार ने कहा कि होली में सभी गीले-शिकवे को भुलाकर एक-दूसरे कोअबीर गुलाल लगाते हैं व खुशियों मनाते हैं। जहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान करते हुए गुलाल का टीका लगाकर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश कला भम्मरकर ने उद्बोधन देते हुए कहा कि होली का पर्व प्रेम का प्रतीक है। हमें गुलाल के साथ होली खेलते हुए पानी का व्यर्थ बहने से बचाना है। इस कार्यक्रम में अधिवक्तागण सहित न्यायालीन कर्मचारीगण मौजूद थे। इस कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपक सोनी द्वारा किया गया।