हरदा। नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों द्वारा 22 अगस्त 2024 को गुरु कृपा होटल में महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता ली जाएगी। नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि लगभग एक महीना पहले नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पत्रकार वार्ता लेकर हमारे द्वारा की गई शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए पत्रकारों के बीच यह कहा था कि नगर पालिका द्वारा कोई किसी प्रकार की अनियमितता नहीं की जा रही है , नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों द्वारा झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, यदि वे सबूत के साथ या सिद्ध कर दें कि हमारे द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो पद से इस्तीफा दे देंगे। अध्यक्ष की इसी बात को चलेंगे मानकर नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्षदों द्वारा विभिन्न गोपनीय मुद्दों को सबूत के साथ उजागर किया जाएगा।