खिरकिया। ढाबाकला तहसील डोलरीया ज़िला नर्मदापुरम के रहने वाले अजय सिह राजपूत जो अपनी ससुराल पड़वा तारापुर जा रहे थे। छिपाबड़ से चारूवा के बीच में ठाकुर ढाबे के थोड़े से पहले एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आय चार लोगों द्वारा रास्ते में गाड़ी रोककर कट्टा अड़ाकर माथे पर हाथ के कड़े से वार कर मोबाइल और नकदी रुपये क़रीब सात से आठ हज़ार रुपये लेकर फ़रार हो गए। अजय सिह ने बताया कि लूट वाले आरोपी चारुवा की तरफ़ उनकी नयी स्पेलडर गाड़ी जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी से भाग गए। उसके बाद उन्होंने रास्ते से आ रहे राहगीर को रोककर अपने घर फ़ोन लगाया वहाँ से उनके रिस्तेदार को फ़ोन लगाकर घटना स्थल पर उनके पास भेजा। जहां से रिश्तेदारों के साथ छिपाबड थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । एसआई के के दिक्षित ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।