Mon. Dec 23rd, 2024

विधायक दोगने सठिया गए हैं शहिद इलापसिंह परियोजना अपने कार्यकाल की बता रहे ललित पटेल

हरदा । जिला पंचायत सदस्य कृषि समिति अध्यक्ष कृषि ललित पटेल ने कहा कि हरदा के विधायक आर. के. दोगने सठिया गए हैं जो शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना को अपने कार्यकाल की बता रहे हैं दोगने जी विधानसभा के सदस्य हैं वह विधानसभा में प्रश्न लगाकर पूछ ले कि शहिद इलापसिंह परियोजना कब प्रस्तावित हुई और किसके कार्यकाल में प्रस्ताव लिया गया कब इसकी टी एस जारी हुई और इस परियोजना का नाम किसने रखा।
दोगने जी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
आप झूठ बोलते हो और जनता को गुमराह करते हो दोगने जी आपको बता दूं की शहिद इलापसिंह परियोजना पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी के कार्यकाल में प्रस्ताव बनवाकर कमल पटेल जी ने स्वयं भेजा था और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से इस परियोजना को पास कराकर लाया गया था।
दोगने जी झूठा प्रचार कर चुनाव जीता है,इनकी 15 महीने की सरकार में तो इनके मंत्री भी इनकी बातों को नही सुनते थें ,विधानसभा में इनकी सरकार के मंत्री श्री जीतू पटवारी जी ने विधान सभा में लिखित जवाब दिया कि खिरकिया में कॉलेज नही खुल सकता ,कॉलेज की जरूरत खिरकिया में नही है,जैसी ही हमारी सरकार आई हमने खिरकिया में कॉलेज स्वीकृत कराया,ऐसे ही दोगने जी गंजाल मोरन,खिरकिया ओवर ब्रिज ,आदि काम के बारे में झूट बोलते है,यह सब काम कमल पटेल जी के कार्यकाल में स्वीकृत हुए है,अभी भी हमारी सरकार है,दोगने जी।अपने आप को बुद्धि जीवी कहते है,सभी प्रस्ताव की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृति को देख ले ,उसमे जो तारीखे लिखी हुई है,उसे हरदा।की जनता को बताएं और हरदा की।जनता को यह भी।बताएं की।आपने अपने 6 साल के विधायकी कार्य काल में कितने पत्र लिखे , ये संख्या सैकड़ों में होगी,और काम कुछ नही।
हमारे जिला अध्यक्ष जी के बयान को कांग्रेस के नेता तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे है, विधान सभा चुनाव में पार्टी के कुछ प्रभाव शाली व्यक्तियों ने हमारे कैंडिडेट के विरोध में काम किया ,इसमें से कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर चुके है,कुछ।पार्टी में है ,इस प्रकार के लोग अभी भी कार्यकर्ता को गुमराह कर रहे है, हमारे संगठन के कार्य में व्यवधान कर रहे ,ये लोग दोगने जी के नेटवर्क में है,इन्होंने चुनाव में दोगने का काम भी किया है,अब बीजेपी में आने के।लिए जिले के संगठन को अस्थिर करना चाह रहे है ।
दोगने जी ने चुनाव में भी जनता को इसी प्रकार झूठ बोलकर गुमराह करके चुनाव जीते हैं आपसे मैं कहना चाहता हूं आपने जो जनता से वादे किए हैं वह पूरा करें क्योंकि जो कार्य पहले से पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल जी के कार्यकाल के स्वीकृत है प्रस्ताव बने हुए हैं प्रस्ताव पास हैं उनके टेंडर हो चुके हैं उन कार्यों को अपने कार्यकाल के कार्य गिना रहे हैं।
दोगने जी आपको बता दूं की पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने अपने कार्यकाल मे शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना, गंजाल मोरन परियोजना, हरदा रिंग रोड हरदा , इंडोर स्टेडियम , 80 सड़के, 22 पुल पुलीया, पूरे जिले में 233 हर ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय केंद् , 3 ,3 सी .एम. राइस स्कूल , हरदा में जो भी विकास हुआ है वह मात्र कमल जी पटेल ने करवाए हैं।

Author

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *